यूपी में जीका वायरस की दस्तक! कानपुर में मिला पहला मरीज, दिल्ली से पहुंची विशेषज्ञों की टीम

 यूपी में जीका वायरस की दस्तक! कानपुर में मिला पहला मरीज, दिल्ली से पहुंची विशेषज्ञों की टीम

उत्तर प्रदेश में पहला जीका वायरस से संक्रमित मरीज कानपुर में मिला है. चकेरी स्थित एयरफोर्स स्टेशन के वारंट अफसर एमएम अली (57) में जीका वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. उन्हें चार-पांच दिन से बुखार आ रहा था, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें एयरफोर्स अस्पताल में एडमिट कराया.

लक्षणों के आधार पर अस्पताल प्रबंधन ने उनका सैंपल जांच के लिए पुणे भेजा था, जिसकी रिपोर्ट शनिवार को आई. जीका वायरस की पुष्टि होने पर दिल्ली के विशेषज्ञों की टीम भी अस्पताल पहुंची. साथ ही मरीज के संपर्क में आने वालों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं. जीका संक्रमण की रोकथाम के लिए 10 टीमें गठित की गई हैं.

जीका वायरस की पुष्टि होते ही स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. एमएम अली के साथ काम करने वाले और उनके संपर्क में आए अन्य लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए पुणे भेजा गया है. साथ ही संक्रमण को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं

संबंधित खबर -