जिले के 17 में से 12 प्रखंड बाढ़ प्रभावित, चैन की नींद सो रहा जिला प्रशासन, कांग्रेस विधायक ने लगाया आरोप
SITAMARHI : सीतामढ़ी ज़िले के सत्रह प्रखंडों में से बारह प्रखंड बाढ़ प्रभावित हैं. जिले के रीगा विधानसभा से काँग्रेस विधायक अमित कुमार टुन्ना ने बताया कि एक ओर जहां जिले का 12 प्रखंड पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में है.
लोग त्राही त्राही कर रहे है. लेकिन सीतामढ़ी का जिला प्रशासन चैन की नींद सो रहा है. काम की बात करे तो जिले में काम बस काग़ज़ों तक ही सिमट कर रह गया है. बता दे की इससे पहले रून्नीसैदपुर और सुरसंड से जुगाड़ की नाव की तस्वीरें सामने आयी थी.
इस बार बैरगनिया प्रखंड के चकवा पंचायत के पिपराही सुल्तान गाँव से ये तस्वीरें सामने आयी हैं. जहाँ बाढ़ प्रभावित इलाक़े में लोग जुगाड़ की नाव के सहारे सफ़र करने को मजबूर हैं. तस्वीरें तब सामने आयी जब स्थानीय विधायक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुँचे.
जिसके बाद उन्हें भी इसी नाव का सहारा लेना पड़ा. जिसके बाद कांग्रेस विधायक ने प्रशासन से नाव मुहैया कराने की माँग की. साथ ही बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने की जिला प्रशासन से माँग की है.