पशुओं के भी बन रहे Aadhaar आधार कार्ड, जानिये 10 अंकों में हैं कौन सी जानकारियां, ये होंगे लाभ
यदि आप पशुपालन में रुचि रखते हैं या आपके पास दुधारु पशु हैं तो यह आपके लिए बहुत काम की और फायदे की खबर है। अब पशुओं के भी आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। मनुष्यों की तरह पशुओं को भी एक यूनिक आइडेंटिफिकेशन का नंबर जारी किया जा रहा है। इसके तहत पशुओं के कान में Tag लगाया जा रहा है जिस पर 10 डिजिट का एक नंबर होगा। यह नंबर उस पशु की पहचान है। इस अभियान को अब अमल में लाना शुरू कर दिया गया है। इस आधार कार्ड में संबंधित पशु की आयु, बीमारी की जानकारी, खरीद-फरोख्त की तारीख, टीकाकरण आदि की जानकारियां दर्ज होंगी। इससे पशु की गणना का काम भी आसान हो जाएगा। इस योजना का मुख्य उद्देश्य पशुओं की नस्ल व दूध उत्पादन को बढ़ाना है। आधार कार्ड बनने से दुधारू पशुओं के संरक्षण के साथ पशुपालकों की जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाएगी। इस दौरान पशु के कान में छेद कर प्लास्टिक का एक ईयर टैग लगा फोटो खींची जा रही है। इसके बाद एक फार्म में पशु की नस्ल, उम्र, गर्भ धारण व अन्य जानकारी के साथ पशु के मालिक का नाम, उसका मोबाइल नंबर के साथ अन्य जानकारी भरकर कंप्यूटर पर अपलोड किया जा रहा है। इयर टैग से पशुओं के टीकाकरण के नाम पर होने वाली गड़बड़ी भी थम जाएगी। टीकाकरण का रिकार्ड रजिस्टर में दर्ज होगा। रजिस्टर में पशु का आधार नंबर टीकाकरण के साथ दर्ज किया जाएगा। टीकाकरण सही तरीके से होने पर पशुओं की बीमारियों की रोकथाम में मदद मिलेगी। साथ ही किसानों की आमदनी बढ़ाने में सहायता मिलेगी।
जारी किए जा रहे हैं हेल्थ कार्ड भी
पशुपालन विभाग ईयर टैगिग के बाद मवेशियों का हेल्थ कार्ड भी जारी कर रहा है। जिस पर यूनीक नंबर और पशुपालक का नाम दर्ज है। हेल्थ कार्ड पर पशु की उम्र और प्रजनन से लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज की जा रही है। पशु चिकित्सक डॉ. रोहित कुमार ने बताया कि बडिहां समेत अन्य गांवों में मवेशियों को ईयर टैगिग के साथ रजिस्टर बना इसमें पशु का पूरा रिकार्ड दर्ज किया। कहा कि गाय-भैंस की गिनती और उनकी बीमारियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने में आधार नंबर की अहम भूमिका होगी। इसमें पशु की उम्र और बीमारी से लेकर वैक्सीन लगने की पूरी जानकारी दर्ज की जा रही है।
हो रहा है रिकॉर्ड तैयार
पशुओं को यूनिक नंबर देने का काम शुरू किया गया है। दस डिजिट का नंबर प्रत्येक पशु को दिया जा रहा है। टैग पर यूनिक नंबर दर्ज है। इस नंबर के साथ ही पशु का पूरा रिकार्ड तैयार किया जा रहा है। प्रखंड के सभी पंचायतों एवं शहरी क्षेत्र में सभी गाय व भैंस को यूनिक नंबर दे आधार कार्ड बनाया जा रहा है।
डॉ. संदीप कुमार, पशु चिकित्सा पदाधिकारी- डेहरी