पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने जारी किया नया राजनीतिक नक्शा, भारत ने खारिज करते हुए कश्मीर दिखाने पर कहा पाक का दावा बेतुका
पाकिस्तान ने मंगलवार को उकसाने वाले कार्रवाई करते हुए एक नया राजनीतिक नक्शा जारी किया है। इस नक्शे में उसने संपूर्ण जम्मू और कश्मीर के साथ-साथ गुजरात एक हिस्से को भी दिखाया है। भारत ने इसे खारिज करते हुए कहा कि पाकिस्तान का यह बेतुका दावा है, जिसकी न तो कोई कानूनी वैधता है और न ही अंतरराष्ट्रीय मान्यता।
इमरान ने कहा संयुक्त राष्ट्र में करेंगे नक्शा पेश
अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35A हटाने के एक साल पूरे होने के एक दिन पहले पाकिस्तान ने नापाक हरकत करते हुए एक नया राजनीतिक नक्शा जारी किया है। नये मैप में भारत के जम्मू और कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश को दिखाया गया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को कहा कि वे इसे संयुक्त राष्ट्र में पेश करेंगे।
अवैध नक्शा जारी कर बताया ऐतिहासिक दिन
इमरान खान की कैबिनेट ने नये नक्शे को मंजूरी दी है। इसमें जम्मू और कश्मीर के पूरे हिस्से को पाकिस्तान के हिस्से के तौर पर शामिल किया गया है। इस अवैध नक्शे में जम्मू और कश्मीर पर भारत के अधिकार को पाकिस्तान के पीएम इमरान ने गैर कानूनी बताते हुए विवादास्पद क्षेत्र कहा, जिसका अंतिम निर्णय यूएनएससी रेजलूशन के मुताबिक होना है। उन्होंने इसे ऐतिहासिक दिन बताया।
जम्मू और कश्मीर का हल राजनीतिक तरीके से
पाकिस्तान के पीएम एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की कैबिनेट ने मंगलवार को नये नक्शे को मंजूरी दी है। इमरान ने नया मैप दिखाया जिसमें पूरा कश्मीर क्षेत्र शामिल है। उन्होंने बताया कि भारत ने अवैध रूप से देश के जम्मू और कश्मीर क्षेत्र पर कब्जा किया है। उन्होंने कहा कि इस विवाद का हल राजनीतिक तरीके से निकल सकता है न कि सैन्य कार्रवाई से।