बिहार में मिले कोरोना के 3992 नए मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 75786
PATNA : बिहार में जानलेवा कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीजों का इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 3992 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 75,786 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग के जारी लिस्ट के अनुसार पटना में कोरोना के आज 534 कोरोना के मरीज मिले हैं. लॉकडाउन के बाद भी यहां तेजी के संक्रमण बढ़ता जा रहा है. अररिया में 106, अरवल में 44, औरंगाबाद में 84, बांका में 59 कोरोना के मरीज मिले हैं.
सारण में भी कोरोना का कोहराम जारी है. आज फिर 111 कोरोना के मरीज मिले हैं. बेगूसराय में 210,बक्सर में 131, भोजपुर में 119 कोरोना के मरीज मिले हैं. मुजफ्फरपुर में 118 कोरोना के मरीज मिले हैं. कटिहार में 193 ,नवादा में 120, रोहतास में 131 कोरोना के मरीज मिले है. आज के लिस्ट के अनुसार कई जिलों में आज मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है.