Suzuki V-Strom 650XT बाइक का BS-6 मॉडल हुआ लॉन्च, जानिए कीमत

 Suzuki V-Strom 650XT बाइक का BS-6 मॉडल हुआ लॉन्च, जानिए कीमत
Suzuki V-Strom 650XT BS6 Price, Images, Mileage, Specs & Features

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भारत में अपनी Suzuki V-Strom 650XT ABS बाइक का BS6 मॉडल लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 8.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। जापान की वाहन निर्माता कंपनी ने अपनी इस एडवेंचर टूरर बाइक को पहली बार ऑटो-एक्सपो 2020 में दिखाया था। यह सुजुकी की भारत में पहली बड़ी बाइक है जिसे बीएस-6 अपग्रेड मिला है।

Launch of BS6 Suzuki V-Strom 650 XT Officially In India - Best News Around  The World

बाइक दो कलर वेरियंट- चैंपियन येलो नंबर 2 और पर्ल ग्लेशियर व्हाइट में आती है। ग्राहक इसे सुजुकी बिग बाइक्स डिलरशिप से खरीद सकते हैं। बाइक में कंफर्टेबल अपराइट राइडिंग पोजिशन, मल्टीफंक्शन इंस्ट्रूमेंट पैनल, स्टाइलिश LED टेल-लाइट्स मिलती हैं।

बाइक में 4-सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड, DOHC, 645

Auto Expo 2020: Suzuki V-Strom 650 XT BS6 Model Unveiled - News:Latest  News|News Today|Breaking News|World News

सीसी  का V-ट्विन इंजन दिया गया है। 2020 सुजुकी वी-स्ट्राम 650 XT ABS में सुजुकी का ईजी स्टार्ट सिस्टम दिया गया है, जो बटन को एक बार पुश करते ही बाइक स्टार्ट कर देता है। आमतौर पर व्हीकल स्टार्ट करने के लिए आपको थोड़ी देर बटन दबाए रखना पड़ता है। कंपनी ने इंजन परफॉर्मेंस के आंकड़े तो शेयर नहीं किए, लेकिन हम उम्मीद कर सकते हैं कि बीएस4 इंजन की तरह यह भी 70bhp की पावर और 62 Nm का टॉर्क जेनरेट करती होगी।

PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE

STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES

DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES

FACEBOOK-

https://www.facebook.com/112168940549956/pos

ts/1651984319136

INSTAGRAM-

https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igs

hid=1u7b09t0h583n

संबंधित खबर -